
बिजनौर (डीवीएनए)। योगी सरकार लाख दावे कर ले लेकिन भू माफियाओं के हौसले बुलंद है, धामपुर तहसील क्षेत्र में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे का कारनामा रूकने का नाम नही ले रहा है। ऐसे में ग्रामिणों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
बताते चलें कि गांव के दबंग लोग आज भी ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला धामपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बसेला खेमचंद का सामने आया है जहां ग्रामीणों ने धामपुर उप जिला अधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह से ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे को रुकवाने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
इस संबंध में जब जिला अधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने राजस्व विभाग की टीम को जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही
संवाद दिनेश कुमार प्रजापति