
बांदा (डीवीएनए)। भाजपाके वरिष्ठ नेता एवं जिलाअधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर आनलाइन ट्यूशन फीस निर्धारण का मानक तय करने का अनुरोध किया है। उन्होने कहा है कि नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद आनलाइन क्लासेस के लिहाज से यह कदम उठाना जरूरी हो गया है।
भाजपा नेता जीतू ने कहा है कि सरकारी और गैर सरकरी संस्थाएं विद्यार्थियों को आनलाइन शिक्षा दे रही हैं,लेकिन आनलाइन शिक्षा के लिये ट्यूशन फीस का कोई मानक तय नहीं किया गया है। इस विसंगति को लेकर जिम्मेदार अधिकारी मौन साध लेते हैं और अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास करते हैं।
उन्होंने पत्र की प्रति केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल, कानून मंत्री रविशंकर और प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को भी भेजा है। उन्होने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण प्राईमरी से उच्च शिक्षा तक विद्यार्थियों को आनलाइन शिक्षा जब अपरिहार्य हो गयी है तब ट्यूशन फीस निर्धारण का मानक स्पष्ट करना भी अनिवार्य हो गया है।
संवाद विनोद मिश्रा