
बांदा (डीवीएनए)। अतर्रा के गौराबाबा धाम मंदिर परिसर के पंचमुखी शंकर पार्वती मंदिर का ताला काटकर चोरों ने चांदी के आठ मुकुट व दो दान पेटिकाओं की नकदी चोरी कर ली। खाली दोनों दान पेटिकाएं पीछे की बगिया में पड़ी मिलीं। सीसीटीवी में एक मुंह ढके संदिग्ध का फुटेज मिला है। पुलिस की फारेसिंक व डाग स्कवयाड टीमों ने घटनास्थल व आसपास सुरागरसी की है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
अतर्रा कस्बे में भवानीगंज मोहल्ला में खेरापति गौराबाबा धाम का अति प्राचीन मंदिर है। रात में करीब दस बजे मुख्य महंत पुरुषोत्तमदास ने आरती पूजन के बाद पट बंद कराए थे। इसके बाद महंत मंदिर परिसर में सोने चले गए। देर रात अज्ञात चोर ने परिसर में बने पंचमुखी शंकर-पार्वती मंदिर के चैनल का ताला काटा। वहां से शंकर भगवान, पार्वती माता व हनुमान जी समेत आठ भगवानों के करीब डेढ़ किलो वजन चांदी के मुकुट चोरी कर लिए। पंचमुखी भगवान व हनुमान की दानपेटिका भी चोर उठाकर पीछे की बगिया में ले गए। वहां उन्होंने दोनों दान पेटिका के लाक तोड़कर नकदी पार कर दी। रविवार सुबह श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने गए तो ताला कटा देखकर महंत को घटना की जानकारी दी। महंत की सूचना पर सीओ अतर्रा सत्यप्रकाश, थाना निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने घटनास्थल की जांच की। दोनों दान पेटिकाएं बगिया में खुली हुई मिलीं। उनमें चंद सिक्के व दो नकली 50 की नोट मिलीं। आस्था से जुड़ा मामला होने से अधिकारियों के निर्देश पर शहर से रामप्रकाश समेत तीन सदस्यीय फारेंसिक टीम, डाग एस्क्वायड दानिश व उसके हैंडलर रामनारायण ने घटनास्थल व उसके आसपास छानबीन की। पुलिस ने घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इसमें एक संदिग्ध रात करीब सवा दो बजे चेहरे से टोपी ढके दिखा है। पुलिस उसका पता लगा रही है।
संवाद विनोद मिश्रा