
बांदा (डीवीएनए)। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में व्यक्तिगत शौचालयों के कराए गए बेसलाइन सर्वे की चित्रकूटधाम मंडल में अब क्रास चेकिंग होगी। यह चेकिंग मंडल के चारों जिलों में जिला समन्वयक व प्रेरक कर रहे हैं। इसका आदेश शासन ने दिया है। मंडल में 54 जिला समन्वयक व खंड प्रेरकों को लगाया गया है। क्रास चेकिंग की रिपोर्ट 25 दिसंबर तक उप निदेशक (पंचायत) को भेजी जाएगी। जिसे वह शासन को भेजेंगे।
मंडल को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित किए जाने के बाद भी बड़ी संख्या में परिवार व्यक्तिगत शौचालयों से वंचित रह गए हैं। इन छूटे परिवारों का स्वच्छाग्रहियों से बेसलाइन सर्वे कराया गया है। सर्वे की सत्यता को परखने के लिए जिला समन्वयक व खंड प्रेरकों से क्रास चेकिंग कराई जा रही है।
बांदा में चार जिला समन्वयक मनोज द्विवेदी, नागेंद्र सिंह, विशाल और मोहम्मद शफी सहित 19 प्रेरक लगाए गए हैं। चित्रकूट में जिला समन्वयक कुलदीप सिंह सहित 9 प्रेरक, हमीरपुर में जिला समन्वयक वीर प्रताप, सुनील सिंह तोमर, मोहम्मद इकबाल, विवेक कुमार शुक्ला सहित 17 प्रेरकों को लगाया गया है। महोबा में जिला समन्वयक माधुरी, राहुल सिंह गौतम सहित 9 प्रेरक क्रास चेकिंग करेंगे।
क्रास चेकिंग में समन्वयक व प्रेरक घर-घर जाकर सर्वे सूची की सत्यता को परखेंगे। उप निदेशक (पंचायत) दिनेश कुमार ने निर्देश दिए हैं कि सत्यापन का कार्य मौके पर जाकर किया जाए। पात्र छूटने न पाएं। अपात्र लाभान्वित न हों। लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
संवाद विनोद मिश्रा