
मुरादाबाद। डीवीएनए
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में धान क्रय केंद्र पर मनमानी करने के आरोप लगाते हुए अभाकिमस कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि शीघ्र ही धान खरीद का कार्य सुचारू रूप से नही किया गया तो वह 4 जनवरी से धरने के लिए मजबूर होंगे।
गुरुवार को अभाकिमस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने धान क्रय केन्द्रों की मनमानी पर गुस्से का इज़हार करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि समिति सचिव द्वारा कभी आई डी बन्द होने कभी बारदाना न होने तो कभी लेवर न होने की बात कहकर टाल मटोल की जाती है।
28 दिसम्बर को सचिव द्वारा धान खरीद के लिए आश्वाशन दिया गया था लेकिन चार चार दिन से वाहन क्रय केन्द्रों पर खड़े हैं और धान नही तोला जा रहा।
अभाकिमस कार्यकर्ताओं द्वारा चेतावनी दी गई है कि ऐसे ही किसानों का उत्पीड़न होता रहा तो वह 4 जनवरी से धरना प्रदर्शन कर आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे। इस दौरान प्रीतम सिंह ,रामपाल सिंह,दीपू शर्मा, रमेश सिंह,अरविंद सिंह,सुमित कुमार, आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Digital Varta News Agency