महाराजगंज (डीवीएनए)। जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के बैनर तले जिले भर के पत्रकार आज धरना प्रदर्शन के लिए जिला मुख्यालय पर पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में पत्रकार साहू जी महाराज के प्रतिमा के पास एकत्र हो रहे हैं और वहां से पत्रकार पैदल मार्च करते हुए डीएम कार्यालय तक जाएंगे और धरना देंगे व प्रदर्शन करेंगे।
बताते चलें कि फरेंदा के एक वरिष्ठ बुजुर्ग पत्रकार के साथ पिछले दिनों सीडीओ द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से क्षुब्ध पत्रकारों ने आज जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए जिले भर के पत्रकार एकत्रित हो रहे हैं।
डिजिटल वार्ता ब्यूरो