लखनऊ । डीवीएनए
एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर पत्नी की हत्या करने की कोशिश लेकिन जब इसमें सफल नहीं हुआ तो उसकी जुबान ही काट दी।
मामला लखनऊ की तहसील के भट्टा गांव का है। पुलिस के अनुसार रचित रावत ने नशे की हालत में घर पहुंचा तो पत्नी से बहस होने के बाद उसे जमकर पीटा और गला दबाने की कोशिश करने लगा। गला दबाने के बाद जब पत्नी की जुबान मुंह से बाहर निकली तो उसे अपनी दांतों से काटकर अलग कर दिया।
आरोपी पति सुमन (पत्नी) को पीटता रहा. चिल्लाने की आवाज सुनकर आनन-फानन में पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुमन को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने रचित रावत को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
Digital Varta News Agency