
उत्तराखंड/उधम सिंह नगर (डीवीएनए)। शिक्षा मंत्री की गाड़ी पर चूड़ियां फेंकने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है । मंत्री अरविंद पांडेय के गनर ने प्रीत ग्रोवर और सिद्धार्थ भूसरी नामक कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बताते चलें कि पूर्व मे गदरपुर से रुद्रपुर जाते समय शिक्षा मंत्री की गाड़ी पर चूड़ियां फेंकी गयी थी जिसके बाद शिक्षा मंत्री की सुरक्षा में तैनात गनर ने गदरपुर थाने पहुँच कर कांग्रेसी नेताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।