आगरा(डीवीएनए ) बीती रात समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष खातिर हुसैन उर्फ मुन्ना सर के आकस्मिक निधन से शोक की लहर दौड़ गयी है। पार्थिव शरीर को उनके शहर फर्रुखाबाद ले जाया गया है जहाँ शुक्रवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। छावनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी ममता टपलू ने अपने शोक पत्र के माध्यम से मुन्ना सर के निधन पर काफी दुख प्रकट किया है।
उन्होंने लिखा है कि इस दुख की घड़ी में मुझे व मेरी पार्टी के सभी साथियों को बहुत दुख हुआ है। हम सब इनके परिवार के साथ खड़े है। सपा के पूर्व शहर महासचिव धर्मेंद्र यादव उफ्फ गुल्लू ने भी पूर्व जिलाध्यक्ष के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा है कि काफी नेक व पार्टी के वफादार नेता का आकस्मिक निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। अल्पसंख्यक सभा के पूर्व शहर अध्यक्ष हाजी अनीस खान ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि खातिर हुसैन उर्फ मुन्ना सर ने हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पार्टी हित के लिए काम किया था। शोक व्यक्त करने वालो में पूर्व जिला महासचिव ओमप्रकाश तोमर, वाजिद शफी, रिजवान मेव, इमलाख क़ुरैशी, नसीम कुरैशी, साहिल अब्बास, तारिक सिद्दीकी, राजू मेव, सिराज उद्दीन, रजा अहमद, हफीज मेव, आरिफ खान, चौधरी महमूद कुरैशी, अरशूल खान रिक्की, इम्तियाज़ खान आदि शामिल रहे।
संवाद , दानिश उमरी