
आगरा( डीवीएनए)। ताज के साये में फिल्म अतरंगी की शूटिंग सुबह 6 बजे से शुरू हो गई है। जिसके लिए सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान व अभिनेता धनुष शिल्पग्राम से गोल्फ कार्ट से सुरक्षा के साथ ताजमहल पहुँचे। जहां उन्होंने सीआरपीएफ जवानों से मुलाकात की शूटिंग में लोगों से कोई परेशानी न हो उसके लिए प्रोडक्शन की ओर से ताज के सभी टिकिट पहके ही बुक करवा दिए गए हैं। कुछ टिकिट जो पहले कि बुक हो चुके थे। उन्हीं को अंदर प्रवेश दिया गया है।
बताया जा रहा है ताज के गेट पर एक रोमांटिक गाने की शूटिंग रॉयल गेट पर की जा रही है। अपने चहेते अदाकार को देखने की लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही थी। जिसको देखर सुरक्षा इंतजाम और पुख्ता किए गए।
संवाद दानिश उमरी