
गोरखपुर (डीवीएनए)। नदी के किनारे शौच के लिए गया युवक पैर फिसलने के कारण नदी के गहरे पानी मे चला गया, काफी तलाश के बाद भी पता नही चला, घटना की सूचना मिलते हीे मौके पर पहुंची पुलिस गोता खोर की मदद से काफी तलाश किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव का पता नही चल सका।
मिली जानकारी के मुताबिक गोला थाना क्षेत्र के ग्राम परनई उर्फ अर्जुन पूरा निवासी लालजी का 20 वर्षीय पुत्र राजकुमार आज गुरुवार की सुबह शौच के लिए नदी के किनारे गया था, इसी दौरान पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी मे चला गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने तत्काल गोला कोतवाल को सूचना दिया, सूचना मिलते ही कोतवाल गोला संतोष कुमार ंसिंह अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुचे और स्थानीय लोगो व गोताखोरों की मदद से शव को ढूढने का प्रयास किया लेकिन काफी खोज बीन के बाद भी समाचार लिखे जाने तक शव का पता नही चल पाया है।