यूपी के इस पहले गांव में प्रधान चला रहा फ्री एंबुलेंस - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

यूपी के इस पहले गांव में प्रधान चला रहा फ्री एंबुलेंस

मुरादाबाद (डीवीएनए)। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद की ग्राम पंचायत शरीफ नगर एकमात्र ऐसी ग्राम पंचायत है, जहां मरीजों के लिए फ्री एंबुलेंस चलती है। आइए जनते हैं, इस ग्राम पंचायत की खासियत।

जनपद मुरादाबाद की तहसील ठाकुरद्वारा करीब बीस हजार आबादी वाली ग्राम पंचायत शरीफ नगर में पिछले करीब 5 साल से निशुल्क एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत ही नहीं आसपास के गांवों के मरीज भी सुविधा का लाभ उठाते हैं। यह एंबुलेंस सड़क दुर्घटना में घायलों को तो उठाकर अस्पताल तक पहुंचाती है, इमरजेंसी में मरीजों को भी घर से अस्पताल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है।

एंबुलेंस संचालक ग्राम प्रधान एम इल्यास के अनुसार पिछले 5 सालों से एंबुलेंस सेवा का संचालन शरीफ नगर विकास समिति के सदस्य आपसी सहयोग से कर रहे हैं। कहीं कोई दिक्कत नहीं आती। मरीज समय पर अस्पताल पहुंचकर दुआएं देते हैं, यही मकसद है।
डिजिटल वार्ता ब्यूरो

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...