मथुरा। डीवीएनए
जिले के थाना महावन इलाके में गोकुल में ब्रह्माण्ड घाट स्थित मंदिर से चोर भगवान की मूर्ति चोरी कर ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच कर छानबीन में जुट गयी।भगवान श्री कृष्ण ने जहां यशोदा मां को संपूर्ण ब्रह्मांड के दर्शन कराए थे, उसी ब्रह्मांड घाट मंदिर से चोर ठाकुर जी को चोरी कर ले गए।
सोने चांदी के मुकुट और लकुटी भी चोरी कर ली। महावन के ब्रह्मांड घाट पर स्थित मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया।
मंदिर के सेवायतरामशरण दास का कहना है कि चोरों ने मंदिर से भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति, एक सोने का मुकुट,एक चांदी की लकुटी, लड्डू गोपाल जी के छह चांदी के मुकुट और गोशाला में चारा लाने के लिए रखे 40 हजार रुपये चुरा ले गए।
संवाद राकेश पाण्डेय
Digital Varta News Agency