
नौतनवा-महाराजगंज (डीवीएनए)। कृषि कानून के विरोध में आज भारत बंद के मद्देनजर समाजवादी पार्टी से महाराजगंज के पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह और उनके छोटे भाई पूर्व विधायक कौशल किशोर उर्फ मुन्ना सिंह के आवाज को आज सुबह पुलिस ने अपने घेरा बंदी में ले लिया और उनको घर में ही नजरबंद कर दिया।
बताया जाता है कि कृषि कानून के विरोध में भारत बंद के कार्यक्रम को विफल करने के लिए नौतनवा में आज सुबह लगभग 9 बजे ही भारी पुलिस फोर्स सपा नेता पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह व पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह के कुंवा आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मुस्तैद हो गई और उन्हें घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी, जबकि पूर्व विधायक व पूर्व सांसद से मिलने आने वाले लोगों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है और उन्हें वापस कर दिया जा रहा है।
इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक नौतनवा छोटे लाल ने कहा कि एहतियात के तौर पर कुवरं आवास पर पुलिस फोर्स लगाई गई है।