
मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। कोतवाली पुलिस ने एक घर पर छापा मारकर वंहा से 70 किलो भेस वंशीय मांस व पशु काटने के औजार बरामद किए हैं। इस दौरान दो आरोपी मौके से फरार हो गए, पुलिस ने फरार आरोपियों के विरुद्ध पशुक्रूरता का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सोमवार की सुबह कोतवाली पुलिस को भेस वंशीय पशु के कटान की सूचना मुखबिर से मिली। जिसपर पुलिस ने नगर के वार्ड नं 6 निवासी खुर्शीद पुत्र कलुआ के घर पर छापा मारकर घर के आंगन में भेस वंशीय 70 किलो मांस व एक कुल्हाड़ी, दो छुरी मोके से बरामद कर लीं। इस दौरान मांस कारोबारी खुर्शीद व उसका एक साथी बाबू पुत्र जब्बार सुवारिया निवासी वार्ड नं 17 पुलिस की भनक लगते ही छतों से होते हुए फरार हो गए। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यामीन विकट