
मिठौरा- महराजगंज (डीवीएनए)। मिठौरा ब्लॉक के ठीक सामने ब्रह्मानंद रौनियार के कॉस्मेटिक की दुकान में बीती रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से कास्मेटिक की दुकान जलकर हुई खाक हो गयी।
बताते चले कि बीती रात ब्रह्मानंद रौनियार अपनी दुकान को बंद करके सपरिवार महराजगंज शादी समारोह में चले गए, इधर रात्रि में ही दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी और कॉस्मेटिक की दुकान जलती रही, किसी को घर पर न होने के कारण जानकारी भी नहीं हुई और पूरी रात बंद सटर के अंदर सारे सामान जलती रही, सुबह दुकान से धुंआ निकलता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया और दुकान का शटर खोलने पर सारे समान पुरी तरह से जल कर खाक हो चुके थें, आसपास के लोगों ने आग बुझाने के लिए दुकान में पानी डालना शुरू कर दिया किंतु बहुत देर हो चुकी थी, लाखों के सामान राख बन चुकी थी।
ब्रह्मानंद रौनियार के परिवार को चलाने के लिए दुकान ही रोजी रोटी का एक मात्र सहारा था, वह भी आज जलकर खाक हो गई इससे परिवार सदमे में है जो भी जमा पूंजी था वह दुकान में लगा था जो अब खत्म हो गया।