
नौतनवा-महाराजगंज (डीवीएनए)। इंडो नेपाल बार्डर पर स्थित सुनौली बॉर्डर पर अचानक आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता पहुंचे और उन्होंने सोनौली कस्बा स्थित अति प्राचीन मंदिर श्री राम जानकी मंदिर में पहुंचकर प्रदर्शन किया, इस दौरान मंदिर के महंत बाबा शिव नारायण दास ने उन्हें धार्मिक पुस्तक गीता भेंट कर उनका स्वागत किया और आशीर्वाद दिया।
भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली अंतरराष्ट्रीय महत्व का कस्बा है इस दौरान व्यापारियों की समस्याओं को लेकर व्यापारी नेता संजीव जयसवाल व जयसवाल सभा के अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक महाराजगंज का स्वागत करते हुए एक पत्र भी दिया।
पत्रक में लिखा है कि व्यापारी कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 8 महीनों से परेशान हैं, बॉर्डर सील होने के कारण व्यापारी आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं, नेपाल और भारत के बीच रोटी-बेटी का संबंध होने के का…