
मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा डीवीएनए। नगर में एस.एफ.सी. गोदाम पर अपने कार्य के लिए गए एक युवक को आधा दर्जन व्यक्तियो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बैजनाथपुर निवासी मनोज कुमार पुत्र ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार को साढ़े चार बजे नगर में स्थित एस.एफ.सी. गोदाम पर किसी काम से गया था तभी आधा दर्जन लोगो ने आकर गाली गलौच करते हुए लाठी डंडो से हमला बोल दिया और बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। जाते हुए कार्रवाई करने पर जाने से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।