नौ दिवसीय सत्संग पूर्व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई कलश यात्रा - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

नौ दिवसीय सत्संग पूर्व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई कलश यात्रा

मुरादबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। डिलारी के आलमपुर चैहान में नौ दिवसीय सत्संग से पूर्व विधि विधान से पूजाअर्चना के बाद गांव के मुख्य मार्गो से महिलाओ ने गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। यात्रा का ग्रामीण श्रद्वालुओ ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
आलमपुर चैहान में धर्मशाला का निर्माण कराया गया है। मंगलवार को गांव में स्थ्ति धर्मशाला पर कलश यात्रा निकालने के लिए महिलाएं एकत्र हुई। कलश यात्रा का शुभारंभ स्वामी प्रवेश माधव महाराज द्वारा किया गया। कलश यात्रा में महिलाएं पीले वस्त्र पहने नंगे पग सिर पर कलश रख भगवान के भजनो का गुणगान करते चल रही थी। यात्रा गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए धर्मशाला पर संपन्न हुई। यात्रा में पुरूष श्रद्वालु भी भगवान के भजनो में थिरकते हुए चले रहे थे।
कलश यात्रा में विशेष रूप से प्रधान कंचन मंहन्त, राजकुमार, जग्गू सिंह, मनोज कुमार, बेगराज सिंह, पूजा देवी, नेहा देवी, खुशी, पिंकी, राजवती, पूनम , शिल्पा आदि शामिल रहे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...