हाईकोर्ट सख्त: सूबे के चार शहरों मे एलर्ट हर दो किमी पर सिपाही तैनात करे सरकार - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

हाईकोर्ट सख्त: सूबे के चार शहरों मे एलर्ट हर दो किमी पर सिपाही तैनात करे सरकार

प्रयागराज (डीवीएनए)। प्रदेश के चार बड़े शहरों में कोरोना कहर थमने का नाम नही ले रहा रहा है, इसे देखते हुये इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि लोग मास्क पहने यह सुनिश्चित करने के लिए हर दो किलोमीटर पर दो सिपाहियों की तैनाती की जाए, पुलिस के सिपाही लोगों के मास्क पहनने के नियम का अनिवार्य रूप से पालन करवाएं, हाईकोर्ट ने लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और मेरठ में बढ़ रहे संक्रमण असंतोष जाहिर किया है ।
आपको बता दें कोर्ट ने अगली तारीख पर बेहतर जानकारी के साथ हलफनामा मांगा है, हालाँकि कोर्ट ने कहा कि पुलिस काफी प्रयास कर रही है, लेकिन इसके बावजूद कोविड का संक्रमण बढ़ रहा है। वहीं कोर्ट ने अगली सुनवाई पर पुलिसकर्मियों के नामों की सूची पेश करने का निर्देश दिया।
संवाद राकेश पाण्डेय

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...