
जसपुर (डीवीएनए)। एक महिला ने अज्ञात चोरों के खिलाफ उसके घर के ताले तोड़कर हजारों रुपए जेवरात चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मोहल्ला नई बस्ती निवासी रेशमा पत्नी अशरफ ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि बुधवार को वह नगर स्थित अपने मायके में गई थी। घर वापस आकर देखा तो घर के दरवाजे, कमरे में रखे बक्से के ताले टूटे हुए है। अज्ञात चोर, बक्से में रखे सोने चांदी के जेवर एवं घरेलू सामान चुराकर ले गए है। प्रभारी कोतवाल मदन बिष्ट ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाही की जा रही है।