
बांदा (डीवीएनए)। नगरपालिक सभासद के भाई का शव नाली में मिला है, इसके बाद परिजन हत्या की आशंका जता रहें हैं। मामला अतर्रा तहसील कस्बे का है। मृतक जरूरी काम बताकर घर से निकला था। बाद में उसका शव नाली में मिला। भाई ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया हैं। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मृतक पेशे से मजदूर था।
थाना क्षेत्र के सरजू का पुरवा निवासी रामबाबू (45) पुत्र शंकर वर्मा का शव सोमवार को सुबह लाई मंडी के पास नाली में पड़ा मिला। सुबह मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। परिजनों के आने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।
रामबाबू गल्ला आढ़तियों की फड़ पर पल्लेदारी करता था। भाई व सभासद संजय वर्मा और पिता ने बताया कि सुबह काम के लिए घर से निकला था। गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
आरोप लगाया कि एक सप्ताह पूर्व उसका कुछ लोगों से विवाद हुआ था। रामबाबू के नाम डेढ़ बीघा खेत है। घर में पत्नी उन्नू व चार पुत्रियां और दो पुत्र हैं। इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
संवाद विनोद मिश्रा