लखनऊ (डीवीएनए)। पीस पार्टी के प्रवक्ता इंजीनियर शादाब चौहान ने सवाल किया है कि अगर सपा सुप्रीमो के पिता एंव यूपे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जेल में होते तब भी अखिलेश क्या ऐसे ही खामोश रहते?
उन्होंने एक वीडियो जारी करके सवाल किया है कि अखिलेश यादव जवाब दें कि अगर आज़म ख़ान की जगह मुलायम सिंह यादव जेल में होते तब भी ऐसे ही खामोश रहते? कब आजम जी की रिहाई के लिए आप गिरफ्तारी देंगे? अगर समाजवादी को खड़ा करने वाले आदम के साथ पार्टी नहीं तो किसी मुसलमान के साथ नहीं हो सकती।
Digital Varta News Agency