गाजीपुर। डीवीएनए
जिले के मुहम्मदाबाद इलाके मे रहने वाले कंस मामा की घिनौनी हरकत से मानवता शर्मसार हो गई है। बच्चे भीख मांगने को मजबूर हैं।
कड़ाके की ठंड में कंस मामा के कारनामे से मानवता कांप उठी है। मासूम भाई बहन जिला मुख्यालय पर सिटी रेलवे स्टेशन पर बने अस्थायी रैन बसेरे मे जीवन यापन कर रहे हैं।
आपको बता दें कि दोनो मासूम भाई बहन के माता पिता की मौत हो चुकी है। इसलिए उनकी देखभाल रिश्ते का मामा ही करता था। मामा का भी परिवार है. चर्चा है कि मामा ने मर चुके अपने जीजा के घर पर ही परिवार के साथ रहने लगा.और मासूमो की देखभाल का हवाला देकर घर पर कब्जा कर लिया है।
जब मामा आश्वस्त हो गया कि अब कोई परेशानी नहीं है तो उसने मासूमो को मुहम्मदाबाद से लाकर जिले मुख्यालय शहर के सिटी रेलवे स्टेशन पर लाकर छोड दिया. और गायब हो गया. पिछले एक सप्ताह से मासूम ठंढ से बचने के लिए यात्रियों के लिए बने रैन बसेरे मे पड़े है।
कोई भी खाना पानी दे रहा है. लेकिन इस मासूमों की अनदेखी जिला प्रशासन और समाजसेवी कर रहे है. समय रहते दोनो को ठिकाना नही मिला तो दोनो मासूम भुखमरी या अराजक तत्वों का शिकार बन सकते हैं।
संवाद राकेश पाण्डेय