
महाराजगंज (डीवीएनए)। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर से 11 दिसम्बर से गायब एक 7 वर्षीय मासूम बच्चे का शव आज रोहणी नदी में मिला है।
बताते चलें कि 7 वर्षीय मासूम अनिकेत यादव पुत्र रामचंद्र अपने फूफा के घर लक्ष्मीपुर आया था और 11 दिसम्बर को गायब हो गया, इस मामले में परिजनों तहरीर पर पुलिस ने अपराध संख्या 314/2020, धारा 364 भा0द0वि0 दर्ज करते हुए 3 टीमें भी गठित की थी लेकिन आज सुबह इस मासूम का शव मिला, शव मिलते ही परिवार और क्षेत्र मातम छा गया।
बताते चलें कि अभी इसी सप्ताह सदर कोतवाली क्षेत्र में एक मासूम के अपहरण कर लिए जाने के बाद 50 हजार की फिरौती मांगी गई, उसमें चार टीमें गठित कर मामले की जांच शुरू की लेकिन उस मासूम को मार डाला गया।
आज रोहिणी नदी में मिले बच्चे के शरीर पर सिर्फ सर्ट था, लोग यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि हो सकता है, शौच के लिए जाते वक्त पर फिसल गया हो, जिससे वह नदी में डूब गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में लग गयी है।