आल्हा खंड काल में बनी प्रसिद्ध शक्तिपीठ महामाई मंदिर के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

आल्हा खंड काल में बनी प्रसिद्ध शक्तिपीठ महामाई मंदिर के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू

दिबियापुर-औरैया (डीवीएनए)। रामगढ़ दिबियापुर मार्ग पर बने श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र प्रसिद्ध शक्तिपीठ महामाई मंदिर के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू हो गई है।पिछले दिनों पूर्व राज्यमंत्री ब्रजेश शुक्ला द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र के बाद यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन के एजी द्वितीय दीपेंद्र प्रताप, एपीएम दिनेश पाठक ने रविवार को यहां पहुँचकर पर्यटन स्थल विकसित किये जाने की संभावनाएं तलाशीं।इसके साथ ही यहां निर्माण कार्य के लिए विभिन्न नापजोख भी की।
यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन के दीपेंद्र प्रताप ने बताया कि यहां पर बाउंड्रीवाल, सत्संग भवन, पेयजल व्यवस्था शौचलय की अत्यन्त आवश्यकता है।इसके लिए प्रोजेक्ट बनाकर भेजा जाएगा।शासन से प्रोजेक्ट संस्तुत होने के बाद महामाई मंदिर में आवश्यक निर्माण कार्य कराया जाएगा।
बता दें कि आल्हा खंड काव्य में गहेसर स्थित महामाई मंदिर का जिक्र मिलता है।यहां प्रत्येक सप्ताह आस्थावान सोमवार एवं शनिवार को मत्था टेकने के लिए पँहुचते हैं।प्रत्येक वर्ष में दो बार शारदीय एवं चैत्र नवरात्र में यहां भव्य आयोजन होता है।लेकिन मंदिर का जीर्णोद्धार नहीं हो पा रहा था।पूर्व मंत्री ब्रजेश शुक्ला के साथ सहायल मंडल अध्यक्ष राजेश वर्मा, महामंत्री सोनू मिश्रा, हरचंदपुर प्रधान प्रतिनिधि मिक्की दुबे, सुंदरम राजपूत, बीनू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...