
मुरादाबाद। डीवीएनए
भगतपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर जातपुर गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद दिया हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहे पति की अस्पताल को ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई दोनों की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम भोजपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मनिहारान झादेवाला निवासी मोइनुद्दीन 45 अपनी पत्नी नसीमा 42 के साथ बाइक से थाना भगतपुर के गांव सीतापुर से अपने छोटे भाई रोनक अली की साली की शादी मे शामिल होकर लौट रहे थे देर शाम करीब 7:30 बजे गांव जालपुर के पास तेज गति से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी हादसे में महिला की मौके पर ही हो गई जबकि पति मोइनुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा लेकिन उसकी भी रास्ते में ही मौत हो गई ।
पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और डंपर को अपने कब्जे में ले लिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।
संवाद मोहम्मद अली