
बांदा (डीवीएनए)।सावधानी हटी दुर्घटना घटी, यही हुआ जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार को बोलेरो और कार की हुई टक्कर में बोलेरो सवार शशि गुप्ता (45) पत्नी राजेश, राजाबाई (48) पत्नी पन्नालाल, पुष्पा गुप्ता (50) व उसका पुत्र भरत (25), आराधना गुप्ता (22) पत्नी भरतलाल व वंदना गुप्ता (45) पत्नी ओमप्रकाश घायल हो गए। यह सभी एक ही परिवार और मटौंध कस्बे के रहने वाले हैं। बोलेरा चालक अरविंद (35) पुत्र रामखिलावन (सुनैचा, महोबा) भी घायल हो गया। इन सभी को जिला अस्पताल लाया गय
संवाद विनोद मिश्रा