लखनऊ : डीवीएनए
फिरोजाबाद जिले मे पूर्व प्रधान के यहां दावत खाने गई थी मासूम को गांव का एक युवक बहला फुसलाकर खेतों में ले गया। जहां उसने रेप किया। पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज, आरोपी की तलाश में दबिश जारी।
थाना जसराना क्षेत्र के पचवा की है घटना। थाना जसराना क्षेत्र पचवा गांव में एक दस वर्षीय बालिका जो पूर्व प्रधान के यहां दावत खाने गई थी।
आरोप है इसी दौरान गांव का ही निवासी नीरज नामक 20 वर्षीय युवक उसे बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया, बालिका खेतो में बेहोश मिली है फिलहाल आरोपी फरार है।
इस बारे में थाना प्रभारी जसराना ने बताया गांव पचवा में बालिका संग गलत काम होने का आरोप है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी फरार है जिसको गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।
संवाद राकेश पाण्डेय