
आगरा डीवीएनए। कमला नगर स्थित संजय पार्क ई-ब्लॉक पर क्रिसमस के अवसर पर कॉलोनी के बच्चो की ओर से फेट का आयोजन किया गया। बच्चो का उत्साहवर्धन करने आगरा नगर निगम के महापौर नवीन जैन बच्चो की स्टॉल देखने पहुंचे। लजीज़ व्यंजन, गेम्स, हेंड मेड गिफ्ट्स तथा सेल्फी पॉइंट का सभी ने जमकर लुफ्त उठाया।
सयोंजक केशव अग्रवाल ने बताया कि पार्क में पहली बार बच्चो द्वारा आपसी सौहार्द व प्रेम की भावना से ओतप्रोत हो कर फेट का आयोजन किया। बच्चो के आग्रह पर मेयर नवीन जैन ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिया, छवि, सिमोन, धरविक, निकुंज, परी, रिदिमा, कार्तिक आदि ने अपनी स्टॉल लगा कर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप सर सीए विनय बंसल, राजेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, डॉ. यु.एन. गुप्ता, अमरपाल सिंह, जमाल अनवर, मोनिका बंसल, डॉ. मनीषा माहेश्वरी, रजनी अग्रवाल, राधा, मीना, संगीता आदि मौजूद रहे।
Digital Varta News Agency