
लखनऊ (डीवीएनए)। आगरा के सिकन्दरा थाना क्षेत्र में सुनारी चौराहे पर हुई पुलिस टीम और लुटेरे के बीच मुठभेड़ में पुलिस में बदमाश के पैर में गोली मार लूट के 9 लाख रूपये बरामद कर बदमाश को पकड़नें में सफलता पायी है।
बताते चले कि बीते शनिवार की रात न्यू आगरा थाना क्षेत्र के लॉयर्स कॉलोनी में हिंदुस्तान लीवर के गोदाम से 11 लाख रुपये की लूट हुयी थी, इस के बाद इस लूट के खुलासे में लग गयी, एसएसपी बबलू कुमार और एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के साथ पुलिस टीम से सिकन्दरा थाना क्षेत्र में सुनारी चौराहे पर हुई लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गयी, मुठभेड़ के दौरान बदमाश आकाश के पैर में गोली लगी, आकाश से लूट गए 9 लाख रुपये बरामद हुए, घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया, यह यहां का पूर्व कर्मचारी बताया जाता है।
संवाद राकेश पाण्डेय