
बिजनौर (डीवीएनए)। जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है। एक ओर जहां ठिठुरती ठण्ड में रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है, लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठण्डी रात गुजारते है। असहायों पर सबकी दया नही होती, बल्कि ईश्वर की जिस पर कृपा होती हैं, वही इस तरह के पुण्य कार्य करते हैं।
ऐसा ही कार्य पिछले कई वर्षों से करती आ रही है नगर की अग्रणी कौमी इत्तेहादी मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी एवं मुस्लिम फण्ड धामपुर, जिससे जुड़े पदाधिकारियों ने धामपुर के मौहल्ला महल सराय में एक कार्यक्रम के दौरान 500 से भी ज्यादा गरीब और असहाय लोगों को कम्बलों के वितरण किये।
इस मौके पर मुस्लिम फण्ड के डायरेक्टर सईदुर्रहमान ने बताया कि हमारी संस्था बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के गरीब लोगों को सर्दियों के मौसम में कम्बलों का वितरण करती है और इस वर्ष भी कम्बलों का वितरण किया गया है।
संवाद दिनेश प्रजापति