बिजली के बकाये अधिभार पर 100 प्रतिशत की छूट, इस तरह उठाये योजना का लाभ - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

बिजली के बकाये अधिभार पर 100 प्रतिशत की छूट, इस तरह उठाये योजना का लाभ

महराजगंज (डीवीएनए)। जिले के विधुत वितरण खण्ड नौतनवां के अधिशासी अभियंता मनीराम यादव द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शहरी व ग्रामीण विधुत उपभोक्ताओं के लिए संचालित कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना के प्रचार प्रसार हेतू नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान के मौजूद न होने के कारण उनके प्रतिनिधि सभासद शाहनवाज खान को ऊर्जा विभाग द्वारा निर्गत सूचना पत्र सौंपा गया।
सूचना पत्र सौपते हुए विधुत वितरण खण्ड नौतनवां के अधिशासी अभियंता मनीराम यादव ने बताया कि शासन द्वारा ग्रामीण एवं शहरी बिजली उपभोक्ताओं के निजी व औधोगिक संस्थानों पर नवंबर 2020 तक के बकाये पर लगे अधिभार पर 100 प्रतिशत तक कि छूट दी जा रही है।
नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान के प्रतिनिधि सभासद शाहनवाज खान ने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली के बकाये का 30 से 31 जनवरी तक जमा करके रजिजस्ट्रेशन करवाना होगा तभी यह योजना लोगो के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है।
संवाद विनोद वर्मा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...