कैमरों की न‍िगरानी में होगी यूपी बोर्ड परीक्षा - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

कैमरों की न‍िगरानी में होगी यूपी बोर्ड परीक्षा

इस बार उत्‍तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में नकल माफ‍ियाओं की नहीं चलेगी। सरकार ने नकल रोकने के ल‍िए कई नए कदम उठाए हैं। सरकार की ओर से सख्‍त न‍िर्देश द‍िया गया है क‍ि हर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरा होना चा‍ह‍िए। जहांं भी अब तक कैमरा नहीं लग पाया है, जल्‍द इसको लगवा ल‍िया जाए नहीं तो परीक्षा केंद्र खत्‍म कर द‍िया जाएगा। सरकार के न‍िर्देश के बाद अधिकतर प्राइवेट कॉलेजों ने अपने यहां सीसीटीवी कैमरा इंस्‍टाॅॅल करा द‍िया है। इस मामले में सरकारी स्‍कूल और कॉलेज ही प‍िछड रहे हैं। उनके पास सीसीटीवी कैमरे के ल‍िए कोई बजट नहीं है। ऐसे में उनके सामने परेशानी आ रही है। उनका कहना है क‍ि बजट आते ही परीक्ष्‍ाा से पहले कैमरे लगवा ल‍िए जाएंगे। 

Post Top Ad

loading...