आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस की धूम है। स्कूल कॉलेजाेें से लेकर सरकारी संस्थानों में पूरे आन बान शान से तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर सभी स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने एक से बढकर कार्यक्रम पेश सभी का मनमोह लिया। देशभक्ति तरानों से वातावरण गूंज उठा। सरकारी संस्थानों में तिरंगेे को सलामी दी गई। इसी के साथ ही गांवों भी गणतंत्र दिवस की खूब धूम रही। कहीं पर युवााओं ने झंडे फहराए तो कहीं पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। गांव गांव में खेल में भाग लेकर युवाओं ने अपना जौहर दिखाया। इस दौरान गांवों के प्राइमरी स्कूलों में बच्चों के बीच मिष्ठान का भी वितरण किया गया।
|
तुम ही भविष्य हो मेरे भारत विशाल के - इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्हाल के !!! |