ग़ाज़ीपुर मे अब कुल 71 उम्मीदवार - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

ग़ाज़ीपुर मे अब कुल 71 उम्मीदवार

दो ने नाम लिए वापस, चुनाव मैदान में अब कुल 71 उम्मीदवार

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल पर्चों की वापसी का काम भी सोमवार को पूरा हो गया। कुल दो निर्दल उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया। उनमें जंगीपुर जीत सिंह तथा मुहम्मदाबाद के सुहैब अंसारी मन्नू का पर्चा शामिल है। मन्नू अंसारी मुहम्मदाबाद के बसपा उम्मीदवार विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी के बेटे हैं। एडीएम आनंद शुक्ल ने बताया कि नाम वापसी के बाद अब सभी सात सीटों के लिए कुल ७१ उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। इनमें सबसे अधिक 15 जहूराबाद में हैं जबकि सबसे कम जंगीपुर तथा जखनियां आठ उम्मीदवार हैं। उनके अलावा सैदपुर व मुहम्मदाबाद दस, सदर 11 तथा जमानियां विधानसभा क्षेत्र में नौ उम्मीदवार हैं। इनके भाग्य का फैसला आठ मार्च को कुल 25 लाख 54 हजार 119 वोटर करेंगे।

Post Top Ad

loading...