दो ने नाम लिए वापस, चुनाव मैदान में अब कुल 71 उम्मीदवार
गाजीपुर। विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल पर्चों की वापसी का काम भी सोमवार को पूरा हो गया। कुल दो निर्दल उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया। उनमें जंगीपुर जीत सिंह तथा मुहम्मदाबाद के सुहैब अंसारी मन्नू का पर्चा शामिल है। मन्नू अंसारी मुहम्मदाबाद के बसपा उम्मीदवार विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी के बेटे हैं। एडीएम आनंद शुक्ल ने बताया कि नाम वापसी के बाद अब सभी सात सीटों के लिए कुल ७१ उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। इनमें सबसे अधिक 15 जहूराबाद में हैं जबकि सबसे कम जंगीपुर तथा जखनियां आठ उम्मीदवार हैं। उनके अलावा सैदपुर व मुहम्मदाबाद दस, सदर 11 तथा जमानियां विधानसभा क्षेत्र में नौ उम्मीदवार हैं। इनके भाग्य का फैसला आठ मार्च को कुल 25 लाख 54 हजार 119 वोटर करेंगे।
गाजीपुर। विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल पर्चों की वापसी का काम भी सोमवार को पूरा हो गया। कुल दो निर्दल उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया। उनमें जंगीपुर जीत सिंह तथा मुहम्मदाबाद के सुहैब अंसारी मन्नू का पर्चा शामिल है। मन्नू अंसारी मुहम्मदाबाद के बसपा उम्मीदवार विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी के बेटे हैं। एडीएम आनंद शुक्ल ने बताया कि नाम वापसी के बाद अब सभी सात सीटों के लिए कुल ७१ उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। इनमें सबसे अधिक 15 जहूराबाद में हैं जबकि सबसे कम जंगीपुर तथा जखनियां आठ उम्मीदवार हैं। उनके अलावा सैदपुर व मुहम्मदाबाद दस, सदर 11 तथा जमानियां विधानसभा क्षेत्र में नौ उम्मीदवार हैं। इनके भाग्य का फैसला आठ मार्च को कुल 25 लाख 54 हजार 119 वोटर करेंगे।