ट्रेनों में उमड़ी भीड़, जाने कैसे सफर होगा आसान - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

ट्रेनों में उमड़ी भीड़, जाने कैसे सफर होगा आसान

वाराणसी। इस समय होली पर घर जाने वालों की भीड़ ट्रेनों मे खूब उमड़ रही है। ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं बची है। शयनयान बोगियां भी इस समय जनरल बन गई है। लोगों को शौचालय में तक बैठकर यात्रा करनी पड़ रही है। 

ऐसे में बूढों और बच्चों के साथ ही महिलाओं को यात्रा में भारी परेशान हो रही है। सभी ट्रेनों में सीटें नो रूम हैं। वेटिंग की टिकट भी मिलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में आसान यात्रा का एक ही विकल्प है जहाज से यात्रा करना। हालांकि इस समय हवाई जहाज का सफर भी आसान नहीं है। वहां भी किराया आसमान छू रहा है। पहले की तुलना में किराया साठ से 70 फीसदी तक बढ़ गया है। ऐसे में हवाई सफर भी आसान नहीं रह गया है। 

बिहार जाने वाली ट्रेनो में गेट से अंदर जाने के लिए भी जगह नहीं है। ऐसे में सफर करना इस समय आसान नहीं है। 

इस समय अगर आपके पास अपना साधन है तो आप आसानी से कहीं भी जा सकते हैं। इसके अलावा सफर काठी मुश्किल हो सकता है। 


Post Top Ad

loading...