
महराजगंज-डीवीएनए। लॉक डाउन का पूरा लाभ व्यापारी उठा रहे हैं। गरीब जनता सुबह सायं लाकर खाने वाले बहुत परेशान हैं। दुकानदार उन्हें सौदा मुंहमांगे दामों में दे रहे हैं। अगर कोई ग्राहक कुछ कहता है तो उसे लॉक डाउन का डर दिखा कर सामान देने से मना कर देते हैं। इससे बेचारा गरीब मुंहमागे दाम देकर सामान खरीदने को मजबूर हो रहा है। नगर में प्रशासन नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दे रही है।
लॉक डाउन को लगे एक सप्ताह हो गया। लोगों के घरों में दैनिक खाने-पीने का सामान भी समाप्त हो गया है। ऐसे में उन लोगों के सामने बड़ी समस्या है जो रोज लाकर खाने वाले हैं। ऐसे लोगों को दुकानदार मुंहमांगे दाम लेकर सामान दे रहे हैं। दुकानदार अपनी दुकानों के आगे बैठ कर कर्मचारियों को अंदर दुकान में रखते हैं। ग्राहक के आने पर बाहर से ही उसे सामान की लिस्ट बना कर देते हैं, और कुछ देर में अंदर कर्मचारी सामान बाहर निकाल देता है। मरता क्या न करता वाली कहावत चरितार्थ करते हुए जरूरतमंद दुकानदारों को मुंहमांगे दाम देने को मजबूर हैं। वहीं जिन परिवारों में शादी समारोह है, उन्हें इसका ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है। बंदी का नाम लेकर दुकानदार उन्हें सामान ऊंची रेट पर देते हैं और मनोब्बल भी कराते हैं।