
मथुरा-डीवीएनए। गांव की सरकार के गठन के बाद हार जीत को लेकर चुनावी रंजिशें बढने लगी हैं। सुरीर क्षेत्र के गांव हरनौल में पिता पुत्र ने प्रधान में हार का ठीकरा फोडते हुए एक ग्रामीण को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि ग्राम प्रधान के चुनाव में हार से क्षुब्ध आरोपी अब अपने खेत से होकर ग्रामीण को पानी नहीं ले जाने दे रहे हैं।
गांव हरनोल में रामकिशोर प्रधानी का चुनाव लडे थे। वह चुनाव हार गये। इसके बाद उन्होंने अपने खेत से होकर रन सिंह को पानी की पाइल ले जाने से मना कर दिया। इस की शिकायत रन सिंह ने पुलिस से की। इस शिकायत को भी चुनाव की राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है। रामकिशोर का कहना है कि रन सिंह उनके खेतों से होकर पानी के पाइल ले जाता है। नहर पर रामकिशोर के खेत पर ही पानी खींचने के लिए रन सिंह ने इंजन लगाया हुआ है। उसे भी रामकिशोर ने हटावा दिया। रन सिंह का आरोप है कि रामकिशोर और उसके बेटे ने मिलकर मारपीट की ओर जाने से मारने की धमकी दी है। रन सिंह ने पिता पुत्र के खिलाफ सुरीर कोतवाली में तहरीर दी है। घायल को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेज दिया।