
सुलतानपुर-डीवीएनए। लॉकडाउन का मखौल उड़ाते देख सड़क पर खाकी उतर गई।नगर के बस स्टेशन पर बेतरतीब यातायात व फालतू घूम रहे लोगों का चालान किया गया। पड़ताल के दौरान रोड पर रोडवेज बस व हल्के चौपहिया वाहन की कतार लग गयी। लंबे समय बाद पुलिस की सख्ती देख वाहन चालक पशोपेश में पड़े हुए थे।
अपर पुलिस अधीक्षक विपिन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ल, नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह, टीआई प्रवीण सिंह, महिला थाना अध्यक्ष मीरा कुशवाहा और चैकी प्रभारी नियाजी हुसैन की संयुक्त टीम में पुलिस का लॉकडाउन अनुपालन के लिए अभियान चलाया।