
सहारनपुर-डीवीएनए। दो बच्चों की मां गोपाल नगर क्षेत्र में ही रहने वाले युवक के संग अपने दोनों बच्चों को छोड़ व अपने ससुरालियों को सोते हुए छोड़ अर्द्धरात्रि को फरार हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना नगर कोतवाली के अंतर्गत मोहल्ला गोपाल नगर निवासी का विवाह करीब 9 साल पूर्व हरियाणा निवासी युवती से हुआ था, लेकिन 2 दिन पूर्व रात्रि विवाहिता के पति के मामा का लड़का वह विवाहिता को अर्द्धरात्रि के समय दोनों बच्चों व ससुरालियों को सोता छोड़ युवक संग फरार हो गयी। जिसकी एक लिखित तहरीर विवाहिता के पति द्वारा नुमाइश कैंप चैकी प्रभारी को दी गई। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है ।
बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस द्वारा विवाहिता का पता लगाने हेतु प्रेमी के घर दबिश दी गई। उसी दिन किराए पर रहने वाला उसका परिवार भी मकान छोड़कर फरार हो गया।