
देवरिया-डीवीएनए। तहसील क्षेत्र के ग्राम बहोरा दलपतपुर निवासी व पूर्व भट्ठा व्यवसाई रमेश मिश्र 44 वर्ष मंगलवार को दम तोड़ दिया। रमेश मिश्र काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज बड़हलगंज के एक अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह वह अंतिम सांस ले जंग हार गए । उनका अंतिम संस्कार बड़हलगंज के सरजू नदी के किनारे मुक्तिधाम पर हुआ। मुखाग्नि उनके बड़े बेटे ने दिया। उनके निधन की सूचना मिलते ही नगर और क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
उनके निधन पर राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद, विधायक सुरेश तिवारी, मन्मथ त्रिपाठी, सुरेंद्र देव मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, ब्लाक प्रमुख जटाशंकर द्विवेदी, अश्वनी द्विवेदी, प्रभा शंकर दुबे, उदय सिंह,जितेंद्र गुप्ता ,महेश वर्मा, अजय सिंह, शिव शंकर पांडे, संजीव पांडे, विकास मणि त्रिपाठी, जनार्दन राव, राहुल सिंह, विक्की सिंह,आदि लोगों ने श्रद्धांजलि दी।