
सिसवा बाजार-महराजगंज (डीवीएनए)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवाहन पर पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं हत्या के लेकर देशभर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी क्रम में भाजपा नेता धर्मनाथ खरवार ने अपने निवास पर धरना दिया।
इस दौरान धर्मनाथ खरवार ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है लोकतंत्र में सबका अधिकार है कि वह किसी भी पार्टी के साथ जुड़कर उनके लिए काम कर सकता है किंतु पश्चिम बंगाल में ममता सरकार द्वारा जो भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं उनके खिलाफ आए दिन लूटपाट मारपीट के अलावा अब हत्या पर उतारू हो गई हैं यह बिल्कुल लोकतंत्र में बर्दाश्त नहीं होना चाहिए और ऐसे मुख्यमंत्री के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई होनी चाहिए तथा जिनके द्वारा यह कृत किया जा रहा है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए
उन्होनें कहा कि आज अपने आवास पर धरना देकर पश्चिम बंगाल में अ लोकतांत्रिक तरीके से सरकार चला रही है जिसे तत्काल भंग कर राष्ट्रपति शासन लगा कर वहां के लोगों के अंदर जो भय व्याप्त है उसे तुरंत समाप्त करना चाहिए