यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा

गोरखपुर (डीवीएनए) । रेलवे प्रषासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित ग्रीष्मकालीन विषेष गाडियों के संचलन अवधि का विस्तार निम्नवत किया जायेगा । इन गाडियों की कोच संरचना, मार्ग एवं संचलन समय पूर्ववत रहेगा । इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

  • 09035 मुम्बई सेण्ट्रल-मंडुवाडीह सुपरफास्ट विषेष गाड़ी का संचलन 11 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09036 मंडुवाडीह-दादर सुपरफास्ट विषेष गाड़ी का संचलन 13 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09049 मुम्बई सेण्ट्रल-समस्तीपुर विषेष गाड़ी का संचलन 08, 10, 11 एवं 13 मई,2021 दिन सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को चार फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09050 समस्तीपुर-मुम्बई सेण्ट्रल विषेष गाड़ी का संचलन 10, 12, 13 एवं 15 मई,2021 दिन बुधवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं सोमवार को चार फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09061 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी विषेष गाड़ी का संचलन 10 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09062 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस विषेष गाड़ी का संचलन 13 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09073 बांद्रा-गोरखपुर विषेष गाड़ी का संचलन 09, 12 एवं 13 मई,2021 दिन रविवार, बुधवार एवं वृहस्पतिवार को तीन फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09074 गोरखपुर-बांद्रा विषेष गाड़ी का संचलन 11, 14 एवं 15 मई,2021 दिन मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को तीन फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09087 ऊधना-छपरा सुपरफास्ट विषेष गाड़ी का संचलन 14 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09088 छपरा-ऊधना सुपरफास्ट विषेष गाड़ी का संचलन 16 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09099 बांद्रा टर्मिनस-मऊ विषेष गाड़ी का संचलन 11 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09100 मऊ-बांद्रा टर्मिनस विषेष गाड़ी का संचलन 13 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09117 मुम्बई सेण्ट्रल-भागलपुर विषेष गाड़ी का संचलन 07 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09118 भागलपुर-मुम्बई सेण्ट्रल विषेष गाड़ी का संचलन 10 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09123 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी सुपरफास्ट विषेष गाड़ी का संचलन 10 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09124 गाजीपुर सिटी-बलसाड सुपरफास्ट विषेष गाड़ी का संचलन 12 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09175 मुम्बई सेण्ट्रल-भागलपुर विषेष गाड़ी का संचलन 09 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09176 भागलपुर-मुम्बई सेण्ट्रल विषेष गाड़ी का संचलन 11 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09177 मुम्बई सेण्ट्रल-भागलपुर विषेष गाड़ी का संचलन 12 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09178 भागलपुर-मुम्बई सेण्ट्रल विषेष गाड़ी का संचलन 15 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर सुपरफास्ट विषेष गाड़ी का संचलन 11 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09182 दानापुर-बड़ोदरा सुपरफास्ट विषेष गाड़ी का संचलन 13 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर विषेष गाड़ी का संचलन 16 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद विषेष गाड़ी का संचलन 19 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09467 अहमदाबाद-दानापुर विषेष गाड़ी का संचलन 09 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09468 दानापुर-अहमदाबाद विषेष गाड़ी का संचलन 11 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09521 राजकोट-समस्तीपुर विषेष गाड़ी का संचलन 12 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
  • 09522 समस्तीपुर-राजकोट विषेष गाड़ी का संचलन 15 मई,2021 को एक फेरे के लिये बढ़ाया गया है।
Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...