
बांदा डीवीएनए। गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव में सात जनवरी को सुबह सीसी रोड निर्माण के विवाद में पूर्व ग्राम प्रधान के पुत्र अजीत सिंह (35) की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट की चर्चित घटना की जांच अब सीबीसीआईडी करेगी।
प्रदेश के अपर मुुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को यह आदेश जारी किए हैं। इसमें कहा गया कि खुरहंड निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख अनूप सिंह की पत्नी अशोका कुमारी द्वारा 22 फरवरी को दी गई अर्जी के क्रम में शासन ने इस घटना की जांच न्याय हित में सीबीसीआईडी से कराए जाने का निर्णय लिया है। प्रमुख सचिव ने यह आदेश पत्र पुलिस महानिरीक्षक अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को भेजा है। साथ ही बांदा पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि अभियोग से संबंधित सभी अभिलेख तत्काल पुलिस महानिदेशक (अपराध शाखा), लखनऊ को उपलब्ध कराएं।
संवाद विनोद मिश्रा