
महराजगंज (डीवीएनए)। सिसवा नगर स्थित महिला चिकित्सालय में महिला डॉ, की तैनाती न होने से आम लोगों को खास कर के प्रसूति महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसकी शिकायत पहले भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ, एक महिला डॉ ,अंकिता भाटिया की न्युक्ति हुईं थीं लेकिन वह एक साल से छुट्टी पर चल रही है।
यह बातें सभासद राजन विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी से कहा, उन्होन जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि यह जल्द से जल्द किसी महिला डॉक्टर की नियुक्ति की जाय क्यों कि यह जनहित का मामला है।
इस दौरान शिब्बू खान , सूरज पांडेय , सोनू अंसारी, मनीष यादव, दीपक कुमार, नवीन व विववेक मौजूद रहे।