
आगरा (डीवीएनए) युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद, मण्डल एवं जोन स्तरीय पुरुष/महिला ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन क्रमशः दिनांक 12 फरवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक प्रातः 10 बजे से एकलब्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में किया गया है।
यह जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुस्ती एवं भारोत्तोलन की खेल विधायें आयोजित की जायेंगी। जिसमें अलीगढ़, आगरा एवं मेरठ मण्डल के चयनित खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय पुरुष/महिला ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 फरवरी को एथलेटिक्स, वॉलीबॉल एवं दिनांक 13 फरवरी को कबड्डी, कुश्ती एवं भारोत्तोलन, दिनांक 14 फरवरी को मण्डल स्तरीय एवं 15 फरवरी को जोन स्तरीय पुरुष/महिला ग्रामीण खेल विधाओं का आयोजन किया जायेगा।
संवाद , दानिश उमरी