
बांदा (डीवीएनए)। जिले में हुए एक भीषण हादसे में कार सवार कानपुर के एक ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताते हैं कि हादसा उस वक्त हुआ जब, कानपुर के रहने वाले ये लोग कार से बाबा कामतानाथ के दर्शकों को जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक ट्रक ने उनको टक्कर मार दी। पुलिस का कहना है कि चालक की तलाश की जा रही है। घायलों का चल रहा इलाज
बताया जाता है कि कानपुर के बर्रा-7 का रहने वाला जितेंद्र पाल उर्फ जीतू (36) अपनी कार से दोस्त आनंद (37), सहदेव (40) और पुष्पराज के साथ चित्रकूट जा रहे थे। तड़के सुबह करीब 5 बजे झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव के पास ट्रक व कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि जितेंद्र कुमार पाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। मृतक के चाचा राकेश कुमार ने बताया कि कार सवार सभी कानपुर से चित्रकूट कामतानाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे।
संवाद विनोद मिश्रा