
कासगंज (डीवीएनए)। अमांपुर कस्बे के ब्लाक परिसर में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव पर शहीद स्मारक व महापुरुषों की प्रतिमाओं के पास लोगों ने वंदे मातरम् का सामूहिक गान कर अमर शहीदों के बलिदान को याद किया। शहीद स्मारक समेत खंड विकास परिसर और नगर पंचायत कार्यलय को भी दुल्हन की तरह सजाया गया। शहीद स्मारक पर लगाई गई रंग बिरंगी लाइट और सजावट बरबस ही मन को आकर्षित कर रहे हैं।
खंड विकास परिसर में आयोजित चौरी-चौरा शताब्दी समारोह पर दिन भर चले कार्यक्रमों से देशभक्ति का संचार हुआ। शहीदों की याद में दीप जले तो ऐसा लगा आसमां से सितारे जमीं पर उतर कर शहीदों को नमन कर रहे हैं। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिवारों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख शेलेश यादव, चेयरमैन चांद अली खान, सहायक विकास अधिकारी अमान रहमान, जेई सरदार निर्मल सिंह, सचिव भगवान दास, शिव मोहन गुप्ता, अवनीश बाबू, साबिर अली, कुसुमलता, सूबेदार, वीरी सिंह शाक्य, विजय पाल, राजेश कुमार, प्रदीप कुमार, श्यामबाबू, धर्मेन्द्र सिंह, अयोध्या प्रसाद, संजय सिंह, मनोज सोलंकी, अब्दुल कलाम, आदि मौजूद रहे।