आगरा (डीवीएनए)। कासगंज में शराब माफिया के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सिपाही देवेन्द्र सिंह का आज जनपद आगरा के थाना डौकी क्षेत्रान्तर्गत पैतृक ग्राम बिन्दु का नगला में राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया।
प्रदेश के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, विधायक श्रीमती हेमलता दिवाकर, पुलिस महानिरीक्षक ए0 सतीश गणेश, जिलाधिकारी प्रभु एन0 सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार सहित अन्य अधिकारियों एवं ग्रामवासियों ने नम आँखो से शहीद सिपाही को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शहीद सिपाही की तीन वर्षीय पुत्री ने मुखाग्नि दी। शहीद सिपाही जनपद कासगंज के सिढ़पुरा थाना मे तैनात थे।
राज्यमंत्री ने शहीद सिपाही के पिता को सान्त्वना देते हुए कहा कि अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे। कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी। मुख्यमंत्री जी द्वारा शहीद के परिजन को रू0 50 लाख की आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी देने की घोषणा की गयी है।
संवाद , दानिश उमरी